सरपंच के पति ने उपचार के दौरान तौड़ा दम, 15 जुलाई को बदमाशों ने मारी थी गोली

punjabkesari.in Friday, Aug 14, 2020 - 12:08 PM (IST)

सोहना (सतीश) : सोहना थाने के सामने दिनदहाड़े अलीपुर की सरपंच के पति मनोज डागर को 15 जुलाई को अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने उस समय गोली मारकर घायल कर दिया था जिस समय मनोज अपनी बेटी को दवाई दिलाने के लिए सोहना सिटी पुलिस थाने के सामने एक निजी अस्पताल लेकर आया था। जिसे उपचार के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में दाखिल कराया गया था, जिसने 28 दिन बाद उपचार के दौरान अस्पताल में ही दम तोड़ दिया।

बताया जा रहा है मनोज डागर गोली कांड की जांच सोहना क्राइम टीम को सौपी गई जिस मामले में क्राइम ब्रांच में मशहूर गैंगस्टर अशोक राठी के भाई महेश उर्फ निशु को मामले की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं इस मामले में क्राइम टीम अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

गौरतलब है कि पुलिस ने इस मामले में पहले धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया था, लेकिन मनोज डागर की मौत हो जाने के बाद धारा 302 को भी इसमें शामिल कर दिया गया है।वहीं मनोज समाज सेवा व राजनीति में भी सक्रिय थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static