हरियाणा के 9 स्कूलों के मिड डे मील में मिला घोटाला, शिक्षा अधिकारी ने दिए रिकवरी के आदेश

punjabkesari.in Friday, Mar 13, 2020 - 09:05 AM (IST)

नूंह (दिनेश) : फिरोजपुर झिरका खंड के 9 सरकारी स्कूलों में लाखों रुपए का मिड-डे मील घोटाला सामने आया है। मामले में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कपिल पूनिया ने फिरोजपुर झिरका खंड के बी.ई.ओ. को लैटर जारी कर रिकवरी व कैशबुक पूरी करने के निर्देश जारी किए हैं। 

उन्होंने कहा कि अगर जल्द राशि को जमा नहीं करवाया तो दोषियों के खिलाफ  कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कुछ समय पहले जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को उक्त 9 स्कूलों में निरीक्षण के दौरान मिड-डे मील के रिकॉर्ड में खामियां मिली थी जिसके बाद डी.ई.ई.ओ. ने इन स्कूलों के मुख्याध्यापक व मिड-डे मील इंचार्ज पर उक्त कार्रवाई के आदेश जारी किए।

इन स्कूलों में मिला घोटाला
दोहा गांव की राजकीय प्राथमिक पाठशाला में जनवरी 2015 से सितंबर 2016 तक रिकॉर्ड नहीं दिखाया गया। दोहा गांव के राजकीय मिडिल स्कूल में मिड-डे मील में 9377 रुपए की अधिक राशि खर्च की हुई है। दोहना गांव के राजकीय कन्या मिडिल स्कूल में मिड-डे मील में 65,989 रुपए की अधिक राशि खर्च की गई और सितंबर 2019 व अक्तूबर 2019 की कैशबुक पूरी नहीं की है। सक्काबास गांव के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में मिड-डे मील में 25,735  रुपए की अधिक राशि खर्च की हुई। रावली गांव के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में मिड-डे मील में 2,69,988 रुपए अधिक खर्च की हुई है। 

रावली गांव के राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला में मिड-डे मील में 1,67,858 रुपए की अधिक राशि खर्च की हुई है और अक्तूबर 2019 की कैशबुक पूरी नहीं है। रावली गांव के राजकीय कन्या मिडिल स्कूल में मिड-डे मील में 1,54,732 रुपए की अधिक राशि खर्च की हुई है। मोहम्मद बास गांव के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में मिड-डे मील में 36,869 रुपए की अधिक राशि खर्च की हई है और अक्तूबर 2019 की कैशबुक पूरी नहीं है। वहीं मोहम्मद बास गांव के राजकीय मिडिल स्कूल में मिड-डे मील में 48,874 रुपए की अधिक राशि खर्च की हुई है और अक्तूूबर 2019 की कैशबुक पूरी नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static