लोगों को मिलेगी राहत, शेड्यूल में स्लॉट बुक करने के लिए समय तय

punjabkesari.in Sunday, May 09, 2021 - 03:08 PM (IST)

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह): टीकाकरण के लिए पहले रजिस्ट्रेशन फिर शेड्यूल लेने की अनिवार्यता के चलते कई लोग परेशान थे। शेड्यूल के लिए पोर्टल कब खुलता है यह किसी को नहीं पता था। इसी के चलते स्मार्ट फोन चलाने वाले या तकनीकी ज्ञान वाले लोग ही अभी तक शेड्यूल ले पा रहे थे। जबकि कई लोगों ने काफी दिन से रजिस्ट्रेशन तो करवा लिया था लेकिन शेड्यूल के कारण वह टीका नहीं लगवा पा रहे थे। यह खबर इन्हीं लोगों के लिए है। 

अब रोजाना दोपहर तीन से पांच बजे के बीच पोर्टल ओपन होगा और लोग शेड्यूल के लिए स्लॉट बुक कर सकेंगे। अभी तक पोर्टल कब ओपन होता है, यह किसी को नहीं पता था। कई बार शेड्यूल के लिए पोर्टल ओपन करते थे तो मात्र दो-तीन मिनट में ही स्लॉट बुक हो जाते थे। स्वास्थ्य विभाग की इस पहल से निश्चित रूप से लोगों को राहत मिलेगी ओर टीकाकरण में भी तेजी आ सकेगी।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static