बड़ी खबर: हरियाणा में फिर से खुलने जा रहे हैं स्कूल, शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा बयान

punjabkesari.in Tuesday, Jan 25, 2022 - 03:37 PM (IST)

यमुनानगर(सुमित):  हरियाणा में एक फ़रवरी से स्कूल खोले जाएंगे। शिक्षा मंत्री कवंर पाल गुज्जर ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले में विस्तृत जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि  10 वीं, 11वीं और 12 वीं की कक्षाओं के लिए खुलेंगे। अभी तक 75 प्रतिशत यानि करीब 5 लाख बच्चों को वैक्सीन लग चुकी है, जो बच्चे स्कूल आना चाहते है वो आएंगे किसी के लिए अनिवार्य नहीं है। उन्होंने कहा ही ऑन लाइन क्लास भी जारी रहेंगी। अगर परिस्थितियां सही रही तो आने वाले समय में छठी से नौवीं क्लास के बारे में भी सोचा जाएगा।

फिलहाल जिस तरीके से 15 से 18 वर्ष के छात्रों की 75% वैक्सीनेशन हो चुकी है उसके बाद ही यह निर्णय लिया गया है । सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को भी गाइडलाइंस जारी कर दी जाएंगी की कोरोना के सभी नियमों की स्कूलों में पालना करवाई जाए। उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों का का कोई दबाव नहीं है ये फैसला तो बच्चों के भविष्य को देखते हुए फैसला लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static