बिजली चोरी करने वालों पर शिकंजा: दो दिन में सवा सौ चोरियां पकड़ी, 31 लाख का जुर्माना

punjabkesari.in Wednesday, Oct 27, 2021 - 10:13 AM (IST)

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह) : फेस्टिवल सीजन में हरियाणा बिजली वितरण निगम बिजली चोरी करने वालों पर शिकंजा कस रहा है। यही कारण हैं कि दो दिन में निगम अधिकारियों ने सवा सौ बिजली चोरी के केस बनाकर उनसे करीब साढ़े 31 लाख 44 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला। साथ ही चेताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और इसके चलते बिजली चोरी का प्रयास ना करें और कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपयोग करें। निगम अधिकारियों की टीम ने रेवाड़ी, धारूहेड़ा, कोसली में करीब पांच सौ जगह चेकिंग की।

लोग इतने बेखौफ मिले कि कोई सीधे तार डालकर तो कोई गुपुचुप कट लगाकर बिजली चोरी करते मिले। कई जगह तो स्वीकीृत लोड से अधिक बिजली उपयोग की जा रही थी। शहर की बजाए ग्रामीण एरिये में बिजली चोरी के अधिक केस सामने आ रहे हैं। साथ ही तय लोड बढ़वाने के लिए भी लोगों को नोटिस दिए जा रहे हैं। निगम अधिकारियों का कहना है कि शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में बिजली चोरी रोकने का अभियान चलाया हुआ है। सप्लाई, खपत और लाइन लॉस के हिसाब से बिजली चोरी होने वाले एरिया का पता लगाकर कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static