बिजली चोरी करने वालों पर शिकंजा, 25 टीमों ने की 1600 जगहों पर छापेमारी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 12, 2022 - 01:43 PM (IST)

 

अंबाला(अमन): भीषण गर्मी के चलते बिजली की खपत व लोड काफी बढ़ गया है, जिसके चलते कई जगहों से आ रही बिजली चोरी की शिकायतों पर बीते दिनों अंबाला में बिजली विभाग द्वारा 25 टीमें 1600 जगहों पर छापेमारी की गई। इस दौरान 87 जगहों पर बिजली चोरी पकड़े जाने पर लगभग 18 लाख रुपये जुर्माना किया गया। बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया कि आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

इस बार अप्रैल के महीने में भीषण गर्मी ने जन जीवन अस्त व्यस्त किया हुआ है। गर्मी के कारण बिजली की खपत बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है। जिसके चलते लोड बढ़ने से बिजली विभाग को अघोषित कट लगाने पड़ रहे है। बिजली की बढ़ते हुए लोड को देखते हुए बिजली विभाग ने बिजली चोरों के खिलाफ अभियान छेड़ा है जिसके तहत बीते दिनों विभाग ने अंबाला में 25 टीमें बनाकर जिले भर में छापेमारी की और कई बिजली चोरों पर लाखों का जुर्माना ठोका है।

ज्यादा जानकारी देते हुए अधीक्षक अभियंता वीके बरनवाल ने बताया कि जिले में कई जगह अचानक लोड बढ़ जाने से बिजली चोरी का शक हुआ तो विशेष अभियान चला छापेमारी की गई। इस दौरान 25 टीमें बनाकर 1600 जगहों पर चेकिंग की गई जिसमें से 87 बिजली चोरी के मामलें पकड़े गए बिजली चोरी करने वालों पर 18 लाख से ज्यादा का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही बिजली अधिकारी ने बताया आगे भी अंबाला में कई एरिया चयनित कर लिए गए है जहाँ पर जल्द बिजली चोरी पकड़ने के लिए छापेमारी की जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static