राशन के लिए आवेदन करने वालों के घरों की जांच करने पहुंचे SDM, कई आवेदन मिले अपात्र

punjabkesari.in Thursday, Apr 30, 2020 - 09:26 AM (IST)

हांसी (संदीप सैनी) : लॉकडाउन में जरुरतमंदों को सरकार सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से फ्री राशन उपलब्ध करवा रही है लेकिन कई अपात्र लोगों ने भी राशन लेने के लिए अपने आवेदन कर दिए। एसडीएम  डा. जितेन्द्र सिंह बुधवार को ऐसे ही अपात्र लोगों की पहचान करने के लिए निकल पड़े। शहर के वार्ड 24 में आवेदन करने वाले कई लोगों के आवास में जाकर एसडीएम ने निरीक्षण किया।

इस दौरान करीब तीस मकानों में एसडीएम गए जिनमें से ज्यादातर लोग अपात्र मिले। कुछ लोग किराए पर रहते थे जिनके मकान मालिकों को इस महीने का किराया ना लेने के निर्देश दिए। बोगाराम कॉलोनी व मंडी सैनियान में कई मकानों में एसडीएम गए व लोगों से पूछताछ भी की। कई लोगों के घरों में फ्रीज, टीवी व अन्य संसाधन मिले जिनके नाम एसडीएम ने तुरंत लिस्ट से काटने के निर्देश दिए हैं।

एसडीएम ने कहा कि हांसी शहर में जरुरतमंदों को प्रशासन सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से सूखा राशन वितरित कर रहा है लेकिन कुछ अपात्र लोगों ने भी आवेदन कर लिस्ट में नाम जुड़वा दिया है। ऐसे ही लोगों के कारण प्रशासन को परेशानी उठानी पड़ रही है और सर्वे में भी देरी हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static