कोरोना के बढ़ते कहर को लेकर प्रशासन अलर्ट, एसडीएम ने पुलिस टीम सहित किया बाजारों का निरीक्षण

punjabkesari.in Monday, Mar 22, 2021 - 02:16 PM (IST)

सिरसा (सतनाम): कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है। एसडीएम जयवीर यादव ने पुलिस सहित सोमवार को बाजारों का निरीक्षण किया। इस दौरान दुकानों में ग्राहकों की भीड़ मिलने व नियमों की अवहेलना देख एसडीएम जयवीर यादव ने कुछ दुकानदारों को चेतावनी भी दी। दुकानदारों को कहा गया कि अगर बिना मास्क मिले और दुकानों में भीड़ ज्यादा मिली तो चालान काटने की कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण को देखते हुए दुकानदार व ग्राहक मास्क पहनने व नियमों की पालना करते दिखे। ज्यों ही बाजार से टीम आगे बढ़ती गई वैसे ही दुकानदारों व ग्राहकों ने वापस लापरवाही शुरू कर दी।

एसडीएम जयवीर यादव ने कहा कि सोमवार से बाजारों में अभियान की शुरुआत की गई है। बिना मास्क दुकानदारों व ग्राहकों को समझाया गया है और मास्क वितरित किए गए हैं। ज्यादा भीड़ वाली दुकानों पर ग्राहकों को भी मास्क पहनने के निर्देश दिए गए हैं। दुकानदारों को सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने व ग्राहकों के लिए उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए गए हैं। साथ ही दुकानदारों को समझाया गया है कि अगर नियमों की अवहेलना हुई तो चालान काटे जाएंगे। उन्होंने कहा कि अलग-अलग टीमें लगातार बाजारों का निरीक्षण कर लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई करेगी।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static