हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, सभी जिलों में लागू होगी धारा 144

punjabkesari.in Tuesday, Apr 27, 2021 - 06:29 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी):  हरियाणा में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। नए केसों के साथ मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसी के चलते मंगलवार को हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत अब प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 लागू होगी। राज्य में पहले कुछ जिलों में धारा 144 लागू की गई थी, लेकिन अब सभी 22 जिलों में यह धारा लागू होगी। 

मुख्य सचिव विजय वर्धन ने जिला उपायुक्तों को स्टेट क्राइसिस कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में धारा 144 लगाने के निर्देश दे दिए। इसके साथ उन्होंने पेट्रोलिंग बढ़ाने और प्रतिबंधों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा मुख्य सचिव विजय वर्धन ने उपायुक्तों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन चिन्हित करने की गति बढ़ाने और इन जोनों में व्यवस्थाएं व्यवस्थित करने की गति बढ़ाने के लिए कहा है।

हरियाणा में कोरोना वायरस की दूसरी लहर डरा रही है। रोजाना कोरोना के नए मिलने वाले केसों का आंकड़ा 10 हजार पार कर गया है, जबकि मौतों की संख्या भी 70 के पार पहुंच गई है। बीते कल प्रदेश में 75 मौते हुई थी, जोकि एक दिन में सबसे अधिक थी। कोरोना के बढ़ते इन आंकड़ों से हर किसी की चिंता बढ़ गई है। सरकार इसके लिए कई अहम कदम उठा रही है। इसी बीच अब सरकार ने सभी जिलो में धारा 144 लागू करने का फैसला लिया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static