दुकानदार ने की आत्महत्या, 4 दिन बाद बदबू आने पर चला पता

punjabkesari.in Thursday, Sep 02, 2021 - 08:09 AM (IST)

 

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह) : डबल फाटक अंडरपास के समीप एक दुकान के अंदर संचालक का शव बरामद किया। बदबू आने से आसपास के दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दी और जब पुलिस ने अंदर जाकर देखा तो दुकानदार का शव फंदे पर लटका हुआ मिला। सुभाष बस्ती में रहने वाले 55 साल के चंगनलाल की सुहाग चुड़ी की दुकान थी। 27 अगस्त को वह घर से दुकान के लिए निकले थे लेकिन उसके बाद लौटकर नहीं आए। परिजनों ने उन्हें तलाश किया दुकान पर भी गए लेकिन वहां ताला लटका मिला तो लौट गए।

दूसरी तरफ आसपास के दुकानदार बदबू आने से परेशान थे। वहीं बदबू चंगनलाल की दुकान से आ रही थी लेकिन बाहर से दुकान बंद थी। सूचना मिलने पर भाड़ावास गेट चौकी मौके पर पहुंची और अंदर देखा कि चंगनलाल फंदे पर लटके हुए हैं। उनका शव सड़ चुका था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का नजर आ रहा है। चंगनलाल की पत्नी की डेढ़ साल पहले मृत्यु हो गई थी तभी से वह परेशान रहते थे। संभवत : इसी के चलते उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा। हालांकि पुलिस टीम हर पहलू से जांच कर रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static