कोविड नियमों की उल्लंघना करने पर अस्पताल समेत 20 दुकानदारों के काटे चालान

punjabkesari.in Sunday, Aug 09, 2020 - 09:20 AM (IST)

यमुनानगर (सुमित ओबरोई) : कोरोना सं‌क्रमित पॉजीटिव केस लगातार बढ़ रहे है। लेकिन लोगों में फिर भी कोरोना का कोई डर नहीं है। पाबंदी के बावजूद लोग नियमों को ताक पर रखकर बाजारों में भीड़ लगा रहे है। नियमों की पालना न करने वालों पर शनिवार देर शाम नगर निगम टीम ने कार्यवाही की। इस दौरान मास्क‌ न पहनने व कोविड नियमों की अवेहलना करने वाले एक अस्पताल समेत 20 दुकानदारों के चालान किए गए। इस दौरान नौ दुकानदारों ने निगम की टीम का विरोध किया और चालान राशि का भुगतान नहीं किया। जिसके खिलाफ संबंधित पुलिस थाना में शिकायत दी गई। 

PunjabKesari
नगर निगम कमिश्नर धर्मवीर सिंह के निर्देशों पर क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अजय वालिया के नेतृत्व में सहायक देशराज, विक्की, अजय कुमार, राकेश तेजली व अन्य कर्मियों की टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा सबसे पहले आईटीआई रोड, वर्कशॉप रोड, मीरा बाई मार्केट, रादौर रोड, ससौली रौड व मॉडल टॉउन में कार्यवाही की गई है। नगर निगम कर्मी वीडियोग्राफी करते हुए अचानक दुकानों के अंदर गए तो दुकानदार बिना मास्क मिले। इस दौरान नारंग क्रॉकरी, गोयल गारमेंट, प्रवीण कुमार पूर्ण चंद मेमोरियल अस्पताल, पानीपत हैंडमूल समेत 20 दुकानदारों के मास्क न पहनने पर चालान किए गए। इस दौरान नौ दुकानदारों ने चालान राशि का भुगतान नहीं किया और टीम का विरोध किया। जिनके खिलाफ संबंधित पुलिस को शिकायत दी गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static