सिंगर शीनम के सिंगल ट्रैक केहड़े राह का पोस्टर रिलीज

punjabkesari.in Tuesday, Jun 08, 2021 - 01:55 AM (IST)

मोहाली (धरणी): 'मिल्खा सिंह' से बेस्ट एथलीट अवार्ड विनर सिंगर, लिरिसिस्ट, कम्पोजर शीनम अपने बचपन के सपने को पूरा करने के लिए अपने 101 गानों में से एक  सोलो ट्रैक 'केहड़े राह' का पोस्टर रिलीज करने मोहाली पहुंची। 'केहड़े राह' को लिरिक्स, कंपोज व गायन शीनम ने ही दिया है, जबकि म्यूजिक सुखजिंद ने दिया है, डायरेक्टर इट्स हैरी ने दी है व मनवीर कलसी प्रोजेक्ट क्यूरेटर हैं। खूबसूरत लोकेशन के साथ शीनम का ये गीत आप सब के दिलों को छू जाएगा।

शीनम अपनी कालेज के दिनों की इच्छा को पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते टाल रहीं थीं लेकिन महामारी के दौरान उन्हें महसूस हुआ कि जिंदगी अनिश्चितताओं से भरी है इसलिए बिना वक्त गवाएं अब वह अपने सपनों को जी लेना चाहती हैं। शीनम पंजाब की म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने गानों के लिए एक लिव फ्री एंटरटेनमेंट नामक प्लेटफार्म भी लांच कर रही हैं ताकि युवाओं को कम स्ट्रगल करना पड़े।

शीनम दो प्यारी बच्चीयों की माँ हैं व बचपन से म्यूजिक की दीवानी है व कालेज के दिनों से गीत लिख रही हैं, लेकिन परिवार को प्राथमिकता देते हुए वह म्यूजिक से दूर रहीं लेकिन करोना काल से बनी अनिश्चितता ने उन्हें बिना वक्त गवाएं, अपने पति व परिवार की मदद से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में मुकाम हासिल करने निकल पड़ी हैं।

मंडी गोबिंदगढ़ की पली बढ़ी शीनम पंजाब यूनिवर्सिटी से एम. काम में गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुकी हैं। शीनम का मानना है कि हमें अपना पैशन फॉलो करना चाहिए व फिर हार्ड वर्क व डेडिकेशन से अपने काम में लग जाना चाहिए तो बेशक सफलता आपके कदम जरूर चूमेगी। अपनी म्यूजिक कम्पनी लिव फ्री एंटरटेनमेंट के बारे में बातचीत करते हुए शीनम ने कहा कि पंजाब में युवा टैलेंट की कमी नहीं है लेकिन उन्हें तराश कर सही दिशा दिखाने वाले प्लेटफार्म की कमी है इसीलिए शीनम ने ये प्लेटफार्म लांच किया है, कोई भी युवा टैलेंटेड कलाकार उनसे सम्पर्क करके लाभान्वित हो सकता है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static