भारत लौटे सिरसा के छात्र ने बताई ये सच्चाई, कहा- भगवान जिंदगी में ऐसा पल दोबारा न दिखाए

punjabkesari.in Saturday, Mar 05, 2022 - 02:14 PM (IST)

सिरसा(सतनाम):  अपने बच्चों को यूक्रेन में फंसा देख हर माता-पिता चिंता में है और उम्मीद जता रहे हैं कि सरकार उनके बच्चों को जल्द से जल्द भारत ले आए। कई भारतीय छात्र अपनी जान हथेली में रखकर भारत आ भी चुके हैं। सिरसा का रहने वाला अरमान भी इस गंभीर स्थिति के बीच अपने घर लौटा है तो घर वालों ने राहत की सांस ली।

इस दौरान अरमान ने उन हालातों का भी जिक्र किया जो उसने घर वापसी के दौरान देखे थे। अरमान ने कहा कि भगवन ज़िन्दगी में ऐसा पल दोबारा न दिखाए। उन्होंने बताया कि वो "इवानो-फ़्रन्कीव्स्क" शहर में पढाई कर रहा है. वहां युद्ध को लेकर इतना तनाव नहीं था, लकिन फिर भी वहां से निकलना मुनासिब समझा। अरमान ने कहा कि बॉर्डर पर इंडियन एम्बेस्सी ने कोई मदद नहीं की। लकिन रोमानिया के लोगो ने हमारी बहुत मदद की। उनको मैं दिल से सलूट करता हुं. अरमान ने कहा की हमें अंदेशा था की दोनों देशो में तनाव की स्तिथि है लकिन स्तिथि इतनी बिगड़ जाएगी, ऐसा नहीं सोचा था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static