सिरसा: कोरोना से जंग हारी महिला, मृतक गुर्दे की बीमारी से थी ग्रस्त

punjabkesari.in Thursday, Jul 09, 2020 - 05:12 PM (IST)

सिरसा(सतनाम): सिरसा जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव के मामले बढ़ते जा रहे है। सिरसा से सम्बंधित महिला की हिसार में कोरोना के कारण मौत हो गई।  बता दें कि एक और जहां कल 20 मामले सामने आए थे तो वही आज कुल 13 नए मामले सामने आए है । 

जानकारी के अनुसार मृतक महिला हिसार के एक निजी हस्पताल में दाखिल थी और गुर्दे की बीमारी से ग्रस्त थी। मृतक महिला को डायलिसिस के लिए हिसार भेजा गया था। बताया जा रहा है कि  महिला के बेटे सहित दो अन्य सदस्य भी कोरोना पॉजटिव है। अब सिरसा में कुल 174 कोरोना पॉजटिव मामले सामने आ चुके है जिसमें 102 लोग ठीक होकर घर जा चुके है। एक्टिव केसों की संख्या 72 है। स्वा

स्थ्य विभाग के अनुसार स्तिथि सिरसा में लगातार गंभीर बनी हुई है पिछले 24 घंटो में कुल 33 मामले सामने आये है। सिरसा के कीर्तिनगर में सबसे जायदा 25 कोरोना पॉजटिव मामले है। सिरसा नागरिक हस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर सुरेंद्र नैन ने बताया कि लगातार आमजन को जागरूक किया जा रहा है, लेकिन लोग इसको लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static