बजरंग पूनिया को बहनों ने बांधी राखी, बोली- भाई ने ओलंपिक में पदक जीत कर दिया सबसे बड़ा तोहफा

punjabkesari.in Sunday, Aug 22, 2021 - 04:52 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): देश भर में रक्षाबंधन का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। बहनें भाइयों की कलाइयों पर राखी बांध उनकी लंबी आयु की कामना कर रहीं हैं। टोक्यों ओलंपिक में देश को कांस्य पदक दिलाने वाले पहलवान बजरंग पूनिया ने भी अपने परिवार सहित रक्षाबंधन के त्योहार को बड़ी धूमधाम से मनाया। बजरंग की दो बहने सुशीला और गायत्री ने उन्हें राखी बांधकर लंबी आयु के लिए भगवान से प्रार्थना की। 

PunjabKesari, haryana

इस मौके पर बहन गायत्री ने कहा कि भाई ने ओलंपिक में पदक जीतकर हमें इस रक्षाबंधन का सबसे बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे भाई की लंबी उम्र हो इसलिए हम यह त्योहार मना रहे हैं। वहीं बजरंग पूनिया ने कहा कि आज भाई और बहन के अटूट रिश्ते का त्योहार रक्षाबंधन है। मैं सभी देशवासियों को इस रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि यह त्योहार इसलिए मनाया जाता है कि भाई और बहन एक दूसरे के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़े रहें।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static