SIT ने पंजाब की फैक्ट्री में की रेड, 450 रुपए की शराब पेटी पर फर्जी लेबल लगा बेचते है 4 हजार

punjabkesari.in Sunday, Jun 28, 2020 - 04:32 PM (IST)

सोनीपत : शराब की 5696 पेटियों को गोदाम से चोरी कर लॉकडाउन में बेचने के मामले में एसआईटी बर्खास्त इंस्पेक्टर जसबीर सिंह को लेकर एसआईटी ने पंजाब के राजपुरा स्थित एनबी फैक्ट्री में रेड की। आरोपी भूपेंद्र यहीं से सस्ती शराब सोनीपत मंगवाता था। एनवी फैक्ट्री से भूपेंद्र 450 रुपए की शराब की पेटी खरीदता था, इसके साथ उसी शराब पर सोनीपत में ब्रांडेड कंपनी के नकली लेबल लगाकर एक पेटी को 4 हजार तक में तैयार कर बेच देता था। बर्खास्त इंस्पैक्टर को आरोपी भूपेंद्र के इस ठिकाने का पता था।

एसआईटी ने राजपुरा पंजाब की एनवी फैक्ट्री से शराब के सैंपल भी भरे, ताकि पता चल सके शराब गुणवत्ता के मापदंड पर खरी है या नहीं। एसआईटी ने बताया पंजाब की एनवी शराब फैक्ट्री से आरोपी भूपेंद्र ठेकेदार ने करीब 30 हजार पेटी शराब की खरीदी। इन आरोपों की जांच लगातार जारी है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static