समाजसेवी अनिल संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ लापता, नहर में प्रवाहित करने गया था हवन सामग्री

punjabkesari.in Sunday, Apr 10, 2022 - 05:51 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी) : सोनीपत से गुजरने वाली पश्चिमी यमुना लिंक नहर में हवन सामग्री प्रवाहित करने गया अनिल नाम का समाजसेवी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। अनिल के लापता होने की सूचना शहर में आग की तरह फैल गई और आनन-फानन में सोनीपत मेयर निखिल मदान, विधायक सुरेंद्र पंवार व बीजेपी कार्यकर्ता व नेता मौके पर पहुंचे। वहीं सोनीपत पुलिस व आसपास के गोताखोर पश्चिमी यमुना लिंक नहर में अनिल गुप्ता की तलाश में जुट गई। हालांकि सोनीपत पुलिस जांच में जुटी हुई है।

PunjabKesari

समाजसेवी अनिल के लापता होने के बाद सोनीपत मेयर निखिल मदान ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया वहीं अनिल के भाई राजेंद्र ने बताया कि हवन सामग्री प्रवाहित करने के लिए यहां पर आया था और हमें लग रहा है कि किसी ने उसका अपहरण किया है। हमें नहीं लगता कि वह नहर में डूब गया है। 

एएसपी दीप्ति गर्ग ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अनिल गुप्ता नाम का एक शख्स पश्चिमी यमुना लिंक नहर से लापता हो गया है, सोनीपत पुलिस गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश कर रही है। वहीं कई पहलुओं पर भी जांच की जा रही है। क्राइम ब्रांच की भी टीमें इस पूरे मामले में जांच कर रही है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static