कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पूरी होने तक बंद रखा जाएगा सुखदेव व गरम धरम ढाबा

punjabkesari.in Friday, Sep 04, 2020 - 06:38 PM (IST)

सोनीपत (संजीव दीक्षित): सोनीपत के मशहूर ढाबे अब कोरोना के कारण अब बदनाम हो गए हैं। दो दिन के भीतर यहां के दो ढाबों सुखदेव व गरम-धरम ढाबों के कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं आमजन भी इससे परेशान है कि ढाबों के संक्रमित कर्मचारियों ने न जाने कितने ग्राहकों को खाने के साथ कोरोना परोसा होगा।

ढाबों पर कोरोना संक्रमण फैलने के बाद अब इस परिस्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने भी भरसक प्रयास शुरू कर दिया है। सोनीपत के डीसी ने आदेश जारी किया है कि कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पूरी होने तक सुखदेव व गरम धरम ढाबे को बंद रखा जाएगा। इसके अलावा सभी ढाबों पर रैंडम सैंपलिंग होगी।

शुक्रवार को जिले में कुल 79 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और 83 मरीज ठीक होकर घर भेजे जा चुके हैं। अब तक जिले में 5057 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं, जिनमें से 1011 एक्टिव मामले हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static