फतेहाबाद: श्री दुर्गा मंदिर में नवरात्र को लेकर दिखी विशेष तैयारियां, आस्था पर लापरवाही दिखी भारी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 13, 2021 - 12:49 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश): चैत्र माह के नवरात्र आज से शुरू हो गए। नवरात्र के आज पहले दिन माँ के भक्तो ने मंदिरों में पहुंच कर पूजा अर्चना की। नवरात्रों को देखते हुए मंदिरों में भी विशेष तैयारियां की गई है। मंदिरों में शानदार तरीकों से सजाया गया है और पूजा अर्चना करने वालों को कोई परेशानी न हो ऐसी व्यवस्था भी की गई है। इस सबके इत्तर मंदिरों में पहुंच रहे भक्त लापरवाह नज़र आये। बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच लोग बड़ी संख्या मे आज पहले दिन बड़ी संख्या में मंदिरों में पहुंचे, मगर अधिकांश लोगों ने न त मास्क लगाया हुआ था और न ही सोशल डिस्टनसिंग का कोई ख्याल रखा गया। हालांकि मंदिर प्रशासन की और सब कोविड नियमो की पालना करने बारे बोर्ड जरूर लगाए गए थे, मगर न तो भक्तजन इस पर ध्यान दे रहे थे और न ही मंदिर प्रशासन नियमो की पालना करवाने के प्रति संजीदा नज़र आया।

वहीं इस बारे में जब फतेहाबाद के डीसी स्व बात की गई तो उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति का यह दायित्व बनता है कि सब कोरोना के नियमों की पालना करें। नवरात्र के दौरान मंदिरों में भीड़ हो सकती है, इसलिए जितना संभव ही भीड़ से दूर रहे और मास्क लगाकर रखे और 2 ग़ज़ कि दूरी का भी ध्यान रखे। साथ ही उन्होंने कहा कि मंदिरों में कोरोना नियमो की पालना हो इसके मंदिर प्रशासन को निर्देश जारी किए जा रहे है साथ ही स्थिति पर नज़र रखने के लिए अधिकारियों की ड्यूटियां भी लगाई जा रही हैं।


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static