550 अग्र बंधुओं को स्पेशल ट्रेन अग्रोहा धाम दर्शन के लिए पहुंची, कई स्थलों का किए भ्रमण

punjabkesari.in Sunday, Nov 20, 2022 - 09:55 PM (IST)

अग्रोहा(हनुमान): 550 अग्र बंधु स्पेशल ट्रेन में मुंबई से अग्रोहा धाम दर्शन के लिए पधारे हैं। यह यात्रा 18 नवंबर को मुंबई से शुरू होकर 22 नवंबर को वापिस मुंबई पहुंचेगी।

बता दें कि अग्रोहा विकास ट्रस्ट मुंबई इकाई का एक दल विभिन्न धार्मिक व दर्शनीय स्थलों के दर्शन करने पहुंचा। उन्होंने आज सुबह आज सुबह अग्र विभूति स्मारक, तिरुपति बालाजी धाम के पश्चात श्री वैष्णव अग्रसेन गोशाला पहुंचे। इस दौरान गौशाला प्रबंधन के कृष्ण कुमार गोरखपुरिया, प्रधान राजेंद्र केडिया समेत कई लोगों ने मुंबई से पधारे सभी अग्र बंधुओं को पटका पहना कर स्वागत किया।

इस अवसर पर मुम्बई इकाई के अध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने आज तक इतनी विशाल गौशाला व उसका प्रबंधन नहीं देखा है,जहां कुल दो हजार दुधारु गाय है। उन्होंने गौशाला प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए कहा कि अगली बार वह एक हजार यात्रियों को लेकर गौशाला में पधारेंगे।

वहीं कृष्ण कुमार गोरखपुर ने अतिथियों का धन्यवाद किया और राजेंद्र केडिया ने उन्हें दोबारा गौशाला पधारने का निमंत्रण दिया। इस के बाद शीला शक्ति मंदिर में पहुंचकर अग्र बंधुओं ने पूजा अर्चना की व मंदिर के दर्शन व भ्रमण किए।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static