विशेष टीकाकरण अभियान आज से शुरू, यमुनानगर के उपायुक्त ने ली दूसरी डोज

punjabkesari.in Sunday, Apr 11, 2021 - 12:50 PM (IST)

यमुनानगर( सुरेंद्र मेहता): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में आवाज से 14 अप्रैल तक विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। हरियाणा के यमुनानगर में भी इस अभियान के तहत 32000 वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यमुनानगर के उपायुक्त मुकुल कुमार ने   दूसरी डोज लगवा कर इस अभियान की शुरुआत की। वही उपायुक्त मुकुल कुमार एवं सीएमओ डॉ विजय दहिया, हरियाणा वायपार  कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष राम निवास गर्ग ने बताया कि इस अभियान के लिए जिला में 148 सेंटर बनाए गए हैं जिसमें से 21 प्राइवेट व बाकी सभी सरकारी संस्थानों में है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वह आगे आए और सरकार के दिशा निर्देश के तहत वैक्सीन लगाएं ।

वहीं उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद खुलेआम घूम रहे हैं ऐसे लोगों को उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इससे संक्रमण और तेजी से बढ़ सकता है। ऐसे लोग अगर होम आइसोलेशन है तो उसका उल्लंघन ना करें अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static