ड्यूटी से गैरहाजिर रहने पर खेल मंत्री ने सस्पेंड किए दो कोच

punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2019 - 06:54 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड़): खेल मंत्री संदीप सिंह ने शाहबाद में एक हाकी नर्सरी और हैंडबाल सेंटर से 2 प्रशिक्षकों के गैरहाजिर होने पर उन्हें सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं। इन प्रशिक्षकों को आगामी 7 दिन के अंदर अपनी गैर हाजिरी का जवाब देना होगा। अगर जवाब संतोषजनक नहीं हुआ तो आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

खेलमंत्री को गोपनीय फ्लाईंग स्क्वायड टीम से मिली सूचना के अनुसार शुक्रवार शाहबाद में रामप्रसाद डीएवी पब्लिक स्कूल में चल रही हाकी नर्सरी और सतलुज सीनियर सैंकेडरी स्कूल में चल रहे हैंडबाल सेंटर का औचक निरीक्षण किया।

इस निरीक्षण के दौरान दोनों प्रशिक्षक बिना किसी छुट्टी के गैर हाजिर पाए गए। इस लापरवाही को गम्भीरता से लेते हुए खेलमंत्री ने दोनों प्रशिक्षकों को तुरंत प्रभाव से सस्पैंड करने के आदेश दिए और डीएसओ को आदेश दिए कि दोनों प्रशिक्षकों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए।

खेलमंत्री ने कहा कि अगर प्रशिक्षकों ने आगामी 7 दिनों में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static