अंबाला में चल रहा ''कोरोना निगेटिव रिपोर्ट'' बनाने का खेल, स्वास्थ्य विभाग ने मारा छापा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 20, 2021 - 10:47 PM (IST)

डेस्क: एक तरफ जहां कोरोना वायरस के कारण रोजाना हजारों मौतें हो रही हैं, वहीं दूसरी तरफ इन मौतों का खेल सरेआम खेला जा रहा है और आम जनता की सेहत से सीधा खिलवाड़ किया जा रहा है। ऐसा ही मामला हरियाणा के जिला अंबाला से सामने आया है, जहां विदेश जाने के वालों के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट बनाने का खेल चल रहा था।

यही नहीं यहां पर दूसरे राज्यों में जाने के लिए भी मांगी जाने वाले कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के भी रेट तय किए गए थे। फिर चाहे व्यक्ति कोरोना से संक्रमित ही क्यों न हो, अगर यहां से कोरोना निगेटिव रिपोर्ट उसने बनवा ली तो वह आम लोगों को आसानी से कोरोना वायरस बांट सकता है। जी हां, यह खेल अंबाला स्थित डोगरा लैब में खेला जा रहा था, जिसका भंडाफोड़ स्वास्थ्य विभाग ने छापा मार कर किया।

स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी के दौरान लैब में छानबीन कर रिकॉर्ड खंगाला, जिसमें काफी अनियमितताएं मिली। लैब में कुछ ऐसी रसीदें मिली, जिनपर 'फ्लाईट' कोड वर्ड लिखा मिला। स्वास्थ्य विभाग ने लैब संचालक से लंबी पूछताछ की है। वहीं लैब में कार्यरत एक स्टॉफ जो इस पूरे मामले में संदिग्ध माना जा रहा है, वह फिलहाल मौके से फरार है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static