राहत: मंडी आने वाले अन्नदाताओं को कोविड से बचाने की कवायद

punjabkesari.in Monday, Apr 26, 2021 - 06:56 PM (IST)

नारनौल (योगेंद्र सिंह): देश में दहशत का माहौल बनाने वाले कोरोना से निपटने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में देश के अन्नदाता इस विकराल बीमारी की चपेट में नहीं आए इसको लेकर भाजपा अन्नदाता सहयोगी दल सामने आया है। यह जिले की सभी मंडियों में आने वाले किसानों को कोविड-19 को लेकर जागरूक करेंगे वहीं उन्हें मॉस्क व सैनिटाइजर प्रदान करेंगे। इसको लेकर आज आज एक बैठक आहूत की गई। इसमें भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा , जिला महामंत्री दयाराम यादव, कप्तान रमेश शर्मा, प्रदीप लावन ने कार्यकर्ताओं को बताया कि इस बीमारी से निपटने के लिए हर स्तर पर हर वर्ग को मदद करने के लिए आगे आना चाहिए।

इसके लिए लोगों को मॉस्क व सैनिटाइजर का जहां उपयोग करना है वहीं बेवजह बाहर भी नहीं आने की सलाह दी जाएगी। महेंद्रगढ़ जिले में भी कोरोना रफ्तार पकडऩे लगा है और यही कारण हैं कि अब तमाम संगठन कोविड से निपटने के लिए आगे आने लगे हैं। यह एक अच्छे संकेत हैं लेकिन यदि लोग जागरूक हो जाएं और कोविड गाइड लाइन का पालन करने लगें तो जल्द ही इस बीमारी पर काबू पाया जा सकेगा।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static