शोपीस बनीं तकरीबन 3 करोड़ की लागत से लगी स्ट्रीट लाइटें, कहीं-कहीं तो दिन में भी जलती है लाइटें

punjabkesari.in Sunday, Jan 16, 2022 - 10:08 AM (IST)

फिरोजपुरझिरका (ब्यूरो) : नगरपालिका के सौजन्य से लगाई गई करोड़ों रुपए के स्टे्रट लाइट इन दिनों शोपीस बनकर रह गई हैं। शहर में कई इलाके में स्ट्रीट लाइटे दिन-रात जलती है और कई स्थानों और कई वार्डों में दूर दूर तक भी स्ट्रीट लाइटों का उजाला दिखाई नहीं देता है। जिसके चलते लाखों करोड़ों रुपए की लागत से लगी हुई स्ट्रीट लाइटें शोपीस बनकर रह गई है। बार-बार नगर पालिका में शिकायत करने के बावजूद भी अधिकारियों द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता केवल टेंडर समाप्त हो गया है।

उक्त बात कह कर लोगों को चलता कर दिया जाता है। शहर के राजकुमार गुप्ता, अनिल जैन, सुरेंद्र जैन, उमेश गुप्ता, अमरनाथ गुप्ता, सुनील बंसल, रमेश बंसल, नीरज, बाबू आदि लोगों का कहना है कि नगर पालिका द्वारा लाखों करोड़ों रुपए की लागत से शहर में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की गई लेकिन लगभग दो-तीन महीने से नगर पालिका की स्ट्रीट लाइटे है, शोपीस बनकर रह गई है। लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया कि बस स्टैंड से अंबेडकर चौक की तरफ देखा जाए तो लाइटे सारे दिन चलती है जबकि भोंड गेट और दुर्गा देवी मंदिर से आगे तिजारा मार्ग तक लगाई गई स्ट्रीट लाइटें लगभग 5 महीने से नहीं जल रही है। जो मात्र शोपीस बनकर रह गई है। नगर पालिका में स्ट्रीट लाइट नहीं जलने को लेकर शिकायत की जाती है लेकिन नगरपालिका के कर्मचारियों द्वारा टेंडर समाप्त हो गया है ऐसा कह कर लोगों को चलता कर दिया जाता है। नगरपालिका के सचिव सुनील रंगा ने कहा कि नगर पालिका द्वारा जल्द ही स्ट्रीट लाइटों को रिपेयर करने का टेंडर लगा दिया जाएगा। इसके लिए सभी प्रकार की तैयारी विभाग द्वारा कर ली गई है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static