नकलचियों के खिलाफ सख्त विभाग, परीक्षा केंद्रों को शिफ्ट करने का लिया फैसला (VIDEO)

punjabkesari.in Wednesday, Apr 13, 2022 - 03:08 PM (IST)

गोहाना(सुनील): हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं व 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं कराई जा रही हैं। कल मंगलवार को  10वीं कक्षा की गणित विषय का पेपर था पेपर के दौरान बोर्ड चेयरमैन ने भैंसवाल कला और आंवली गांव के परीक्षा केन्द्रो का दौरा किया था। इस दौरान दोनों परीक्षा केन्द्रो के दौरान बाहरी हस्तक्षेप ज्यादा मिलने पर हरियाणा शिक्षा बोर्ड से चेयरमैन के फ्लाइंग दस्ते ने दोनों परीक्षा केंद्रों को रद्द कर दोनों परीक्षा केन्द्रो को गोहाना शहर में शिफ्ट करने के लिए लिखा है।

दोनों ही परीक्षा केंद्रों के बाहर युवाओं के पास नकल पर्ची और मोबाइल में प्रश्नपत्र का फोटो मिला था। इतना ही नहीं पुलिस ने भैंसवाल कला परीक्षा केंद्र के बाहर से एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। इसके इलावा कल ही गोहाना शहर के एक परीक्षा केंद्र से सुप्रिडेंट ने एक परीक्षार्थी की जगह पेपर दे रहे एक युवक को पकड़ा है जिस के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static