जहरीले जानवर के काटने से छात्र की हुई मौत, परिजनों से स्कूल पर जड़ा ताला

punjabkesari.in Saturday, Jul 23, 2022 - 05:31 PM (IST)

रेवाड़ी(महेंद्र): जिले के एक सरकारी स्कूल में क्लासरूम के अंदर ही एक छात्र को जहरीले जानवर ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। छात्र की मौत से गुस्साएं ग्रामीणों ने शनिवार को स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया और जमकर नारेबाजी की। फिलहाल स्कूल के बाहर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल वालों की लापरवाही के चलते ही छात्र की जान गई है।

छात्र की शिकायत पर क्लास टीचर ने भी नहीं दिया था ध्यान

जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के गांव आशियाकी गौरावास निवासी 16 वर्षीय हर्ष अपने ही गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दसवीं कक्षा का छात्र था। आरोप है कि शुक्रवार को वह कक्षा के अंदर ही खिड़की के साथ बैठा हुआ था, तभी उसे किसी जहरीले जानवर ने काट लिया। उसने इस बात की सूचना अपने टीचर को भी दी, लेकिन उन्होंने इस बात पर कोई गौर नहीं किया।

स्कूल में झाड़ियां उगने के कारण जानवरों का है खतरा

घर जाने के बाद छात्र ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने उसे फौरन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। छात्र की मौत के बाद गुस्साएं ग्रामीणों ने शनिवार को स्कूल के बाहर पहुंचकर पहले नारेबाजी की और फिर स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात का मौसम होने के बावजूद स्कूल में साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। स्कूल के अंदर बड़ी-बड़ी झाड़ियां उगी हुई हैं। इन झाड़ियों में जहरीले जानवर का होना स्वाभाविक है। इतना ही नहीं छात्र की मौत के बाद स्कूल के अन्य छात्रों ने भी स्कूल के अंदर जाने से मना कर दिया। फिलहाल ग्रामीण स्कूल के बाहर गेट पर ही डटे हुए हैं। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static