हरियाणा: 22 हजार के बिजली उपकरण 7500 में दे रही सरकार, जल्द करें आवेदन

punjabkesari.in Friday, Aug 14, 2020 - 02:32 PM (IST)

डेस्क: हरियाणा सरकार द्वारा 100 मनोहर ज्योति सोलर होम लाइटिंग सिस्टम अनुदान पर दिए जा रहे हैं। इसमें 150 वाट का सोलर मोड्यूल, 80 एएच 12.8 वोल्ट लिथियम बैटरी, 2 एलईडी लाइट 6 वाट, 1 नौ वाट की ट्यूबलाइट व 1 छत्त का डीसी पंखा शामिल है। इन उपकरणों की कीमत कुल कीमत 22 हजार 500 रूपये है, जिस पर प्रदेश सरकार द्वारा 15 हजार रूपये के विशेष अनुदान के बाद लाभार्थी को यह सभी उपकरण 7 हजार 500 रूपये की राशि में दिए जाएंगे।

इस बारे अतिरिक्त उपायुक्त एवं नवीन एवं नवीनीकरणीय उर्जा विभाग के मुख्य परियोजना अधिकारी सतबीर मान ने बताया कि इस योजना में एक परिवार से एक ही व्यक्ति आवेदन कर सकता है, जिसमें अनुसूचित जाति के परिवारों, बीपीएल परिवारों, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, जिन परिवारों में मुखिया महिला हो और जिन परिवारों में ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियां स्कूल जाती हो आदि को प्राथमिकता दी जाएगी।

सतबीर ने कहा कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए अपने खंड क्षेत्र के अंत्योदय सरल केंद्र, अटल सेवा केंद्र के माध्यम से डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सरलहरियाणा डॉट जीओवी डॉट ईन (www.saralharyana.gov.in) पर आवेदन कर सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static