कोरोना काबू करने में कामयाबी, जिले में मरीजों की संक्रमण दर गिरकर हुई 4.4

punjabkesari.in Saturday, May 22, 2021 - 11:13 AM (IST)

फरीदाबाद : जिले में कोरोना की भयाभय स्थिति से अब हालात सामान्य होते जा रहे हैं। कोरोना मरीजों का पॉजिटिविटी रेट गिरकर 4.4 पर आने से यह साफ हो गया है कि अब फरीदाबाद कोरोना संक्रमण से सुरक्षित है। एक सप्ताह में कोरोना के मामले खत्म होने की ओर पहुंच जाएंगे। वहीं सेम्पलिंग के लिए बीके अस्पताल में नई आरटीपीसीआर लैब चालू कर दी गई है। इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पूरा फोकस ग्रामीण क्षेत्र में लोगों की कोरोना जांच पर केन्द्रीत किए हुए हैं। फरीदाबाद में 27 टीमें ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे 5 हजार 318 घरों का सर्वे कर चुकी हैं। जहां अबतक 14 हजार 933 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी हैं। वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देशों के बाद हर गांव में जिला प्रशासन आईसोलेशन सेंटर बनाने की तैयारी में लगा है। सीएम ने भी ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहे कोरोना केस बढ़ने का कारण किसान आंदोलन को बताया है। हालांकि फरीदाबाद और पलवल क्षेत्र में इसका असर कम है।

जिले में शुक्रवार को कोरोना से 08 मरीजों की मौत हुई और 242 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इससे मौतों का आंकड़ा बढ़कर 680 हो गया है। कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 3673 रह गई है। शुक्रवार को 747 मरीज पूरी तरह से ठीक हुए हैं। वहीं रिकवरी रेट बढ़कर 95.5 फिसदी पहुंच गया है। इससे कोरोना मरीजों का डबलिंग रेट बढ़कर 404 दिन पहुंच गया है। डिप्टी सीएमओ डॉ. रामभगत की माने तो शुक्रवार को 5192 मरीजों की कोरोना जांच की गई, जिसमें से 387 मरीजों की कोविड टेस्ट रिपोर्ट आना बाकि थी। कोरोना के एक्टीव मरीजों में 1218 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं जबकि 2455 मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे हैं। वर्तमान में जिले में 97413 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि कोरोना से 93060 मरीज पूरी तरह से ठीक हुए हैं। आईसीयू मे 583 मरीज और वेंटीलेटर पर 78 मरीज भर्ती हैं। वहीं कोरोना मरीजों का पॉजिटिविटी रेट गिरकर 4.4 फीसदी पर आ पहुंचा है। जो शहर के लिए अच्छा संकेत हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static