हरियाणा सरकार के चार गैजेटेड अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के सुझाव

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2019 - 06:03 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो ने अक्तूबर 2019 की अवधि के दौरान 8 जांच, चौकसी विभाग के आदेशानुसार एक जांच, राज्य चौकसी ब्यूरो के महानिदेशक के आदेशानुसार दर्ज की हैं, जबकि इस अवधि के दौरान 12 जांचें पूर्ण की गई हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि अक्तूबर, 2019 के दौरान पूर्ण की गई 12 जांचों में से 7 जांचों में आरोप सिद्ध हुए हैं, जिनमें से 4 जांचों में 4 राजपत्रित अधिकारियों व 10 अराजपत्रित अधिकारियों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करने के सुझाव दिए गए हैं।

पांच अराजपत्रित अधिकारियों से 31,88,347 रुपये की वसूली करने, 2 जांचों में एक राजपत्रित अधिकारी व 3 अराजपत्रित अधिकारियों तथा 4 निजी व्यक्तियों के विरूद्ध आपराधिक मुकदमा दर्ज करने तथा एक अराजपत्रित अधिकारी से 30,130 रुपये की वसूली करने का सुझाव दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इस माह के दौरान जिला फरीदाबाद के पुलिस थाना धौज के मुख्य सिपाही राकेश कुमार को 30 हजार रुपये की रिश्वत तथा जिला रेवाड़ी के बिजली बोर्ड के उप-मंडल अधिकारी जगदीप रौहिला को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static