पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह की कोशिश, 50 फीसदी तक झुलसा युवक, PGI रेफर

punjabkesari.in Tuesday, Sep 06, 2022 - 07:22 PM (IST)

पानीपत(सचिन): शहर के बलजीत नगर में घरेलू विवाद के बाद एक युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्महत्या करने की कोशिश की। युवक ने खुद को आग लगा ली, लेकिन स्थानीय लोगों ने सूझबूझ से आग को बुझाया। तब तक युवक काफी हद तक झुलस गया था। इसके बाद गंभीर हालत में युवक को सामान्य अस्पताल लेकर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया है।
 

PunjabKesari
 

जानकारी के अनुसार, बलजीत नगर निवासी महेंद्र ने बताया कि वह 4 बच्चों का पिता है। उसका बड़ा बेटा रवि उनसे अलग किराए के कमरे में रहता है। मंगलवार को घर में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। उसका छोटा बेटा दीपक सिलेंडर भरवाकर रवि के कमरे पर जा रहा था। जब वह कमरे के नजदीक पहुंचा तो रवि कमरे के बाहर खड़ा था। दीपक के देखते ही देखते रवि ने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली। दीपक ने दौड़कर आग को बुझाने का प्रयास किया। डॉक्टरों के अनुसार रवि करीब 50 प्रतिशत तक झुलस चुका है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static