सब जूनियर वर्ल्ड कैडेट कुश्ती में सुमित दलाल ने जीता कांस्य पदक

punjabkesari.in Sunday, Aug 01, 2021 - 02:32 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण धनखड़): बहादुरगढ़ के मांडौठी गांव के पहलवान सुमित दलाल ने जूनियर वर्ल्ड कैडेट कुश्ती में कांस्य पदक हासिल किया है। हंगरी के बुडापेस्ट में हुई सब जूनियर वर्ल्ड कैडेट कुश्ती प्रतियोगिता में सुमित दलाल ने ये उपलब्धि हासिल की है। ग्रीको रोमन में देश के नाम मैडल हासिल किया है। सुमित दलाल ने कांस्य पदक के मुकाबले में कजाकिस्तान के पहलवान को आठ जीरो के अंतर से हराया है। हिन्द केसरी सोनू अखाड़े के पहलवान सुमित दलाल का अखाड़े में पहुंचने पर जोरदार स्वागत भी किया गया। एचएल सिटी के निदेशक राकेश जून ने पहलवान का फूल माला से स्वागत किया  और 3 लाख 22 हजार का ईनाम पहलवान सुमित दलाल और कोच को दिया है। कांस्य पदक विजेता पहलवान सुमित ने अपनी उपलब्धि का श्रेय कोच को दिया है और ओलम्पिक  में देश का नाम रोशन करने की ईच्छा जताई है।

अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर फ्री स्टाईल कुश्ती में तो पहलवान काफी पदक लाते हैं लेकिन ग्रीको रोमन में काफी कम पदक हासिल हो पाते हैं। ऐसे में सुमित दलाल ने ग्रीको रोमन कुश्ती में पदक जीतकर देश की उम्मीदे बढ़ा दी है। अर्जुन अवार्डी पहलवान धर्मेन्द से ग्रीको रोमन कुश्ती की शिक्षा ले रहा है सुमित दलाल।

कोच धर्मेन्द्र ने बताया कि वर्ल्ड कैडेट कुश्ती में सुमित ने ग्रीको रोमन के 60 किलो भार वर्ग में खेलते हुए क्रोएशिया, अरमानिया, यूक्रेन और कजाकिस्तान के पहलवानो को हराकर मैडल हासिल किया है। उन्होंने कहा कि सुमित एक अनुशासित पहलवान है और एक दिन वर्ल्ड चैम्पियन भी बनेगा और ओलम्पिक में भी देश का नाम रौशन करेगा।  मांडौठी गांव , पहलवानों का गांव है और काफी अरसे के बाद गांव के पहलवान  ने अर्न्तराष्ट्रीय पटल पर देश का गौरव बढ़ाया है। ऐसे में गांव वालों की दुआएं भी पहलवान के साथ है। गांव वालों ने भी अपने लाडले का फूल और नोटों की मालाओं से जोरदार स्वागत किया है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static