तंवर की टिप्पणी का सुनीता दुग्गल ने दिया जवाब, बोली- वो कांग्रेस को बेहतर जानते है...

punjabkesari.in Sunday, Dec 05, 2021 - 03:55 PM (IST)

फ़तेहाबाद(रमेश): सिरसा संसदीय क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि देश के विकास की गति को ओर अग्रसर करने के लिए किसानों को गतिरोध समाप्त करना जरूरी था।  उन्होंने कहा कि किसानों की मांगों को पूरा करने के लिए उन पर विचार करने के लिए कमेटी का गठन किया गया है।

दुग्गल ने टीएमसी नेता अशोक तंवर की उस टिप्पणी जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा कांग्रेस के कारण ही सत्ता में है, का जवाब देते हुए कहा कि अशोक तवर कांग्रेस का भली-भांति जानते हैं। अगर उन्होंने कांग्रेस के बारे में कुछ कहा है, तो ठीक ही कहा होगा। कृषि कानूनों को वापस लेने पर संसद में विपक्ष के हंगामे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कृषि बिल जब लाए गए थे, उस पर दोनों सदनों में चर्चा हुई थी, वही बिल वापिसी के समय चर्चा का कोई औचित्य ही नहीं बनता, क्योंकि जब बिल वापिस हो गए तो चर्चा कैसी। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static