हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी जारी है, सुरजेवाला बोले- बिश्नोई होते बेहतरीन अध्यक्ष

punjabkesari.in Sunday, May 01, 2022 - 06:14 PM (IST)

दिल्ली(कमल): हरियाणा कांग्रेस में एक बार पिर एकजुटता नजर नहीं आ रही है। इसके लिए हाईकमान ने कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर बदलाव भी किया गया था लेकिन उसके बाद भी कांग्रेस में गुटबाजी पनपती हुई दिखाई दे रही है। दरअसल, पार्टी के महासचिव सुरजेवाला ने का इस मुद्दे को लेकर बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि है कि कुलदीप बिश्नोई को अगर हरियाणा कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जाता तो पार्टी को ज्य़ादा लाभ होता। उन्होंने कहा कि कुलदीप एक लायक और सभ्य नेता हैं और मुझे उम्मीद है कि पार्टी उनको बेहतरीन संगठनात्मक जिम्मेदारी देगी।

वहीं उदयभान को हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने के बाद से कुलदीप बिश्नोई में भी नाराजगी साफ देखी जा रही है। यहां तक कि उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा को ट्वीटर से अनफॉलो तक कर दिया है।

वहीं भूपेंद्र हुड्डा लगातार ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि उदयभान को अध्यक्ष बनाने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। ऐसे में एक बार फिर हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी दिखने लगी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static