ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई टैम्पो ट्रैवलर, चालक सहित 17 लोग घायल

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2019 - 09:39 AM (IST)

शहजादपुर (राजेश) : महिला की अस्थियां लेकर चंडीगढ़ से हरिद्वार जा रहे एक परिवार की टैम्पो ट्रैवलर राष्ट्रीय राजर्माग न. 344 शहजादपुर-साहा मार्ग पर गांव घडौली के नजदीक ट्रैक्टर ट्राली से टकराने के  कारण पलट गई, जिसमें सवार महिलाओं, बक्कचों व चालक समेत 17 लोग घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों व पुलिस की मदद से निकाल कर शहजादपुर व अम्बाला के अस्पतालों में पहुंचाया गया। जहां से गम्भीर रूप से घायलों को सैक्टर-32 चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया।

सूचना पाकर नायब तहसीलदार शहजादपुर सुरेंद्र भारद्वाज भी मौके पर पहुंचे। शहजादपुर पुलिस ने टैम्पो ट्रैवलर के चालक की शिकायत पर अज्ञात ट्रैक्टर-ट्राली चालक के खिलाफ मामला दर्जक र कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में टैम्पो ट्रैवलर के चालक पंचकूला निवासी गोलु कुमार ने कहा कि वह सोमवार की सुबह लगभग 4:15 बजे पुलिस लाइन सैक्टर 26 चंडीगढ़ से हरिद्वार के लिए सवारियां लेकर निकला था।

लगभग 6 बजे जैसे ही वह राष्ट्रीय राजमार्ग न. 344 पर गांव घडौली मोड़ के पास पहुंचा तो सामने से एक ट्रैक्टर ट्राली चालक बिना नम्बर का ट्रैक्टर ट्राली गलत दिशा में तेज रफ्तार से चलाता हुआ आया और उसने उसकी टैम्पो ट्रेवलर को टक्कर मार दी जिस कारण टैम्पो ट्रैवलर सड़क किनारे खादानों में जा गिरी। जिस कारण उसमें सवार बिन्दु पत्नी राजकुमार, रोमा पत्नी दीपक कुमार, आशा पत्नी मोनू, चंचल पत्नी पृथ्वी, राजरानी पत्नी जन्नाथ, किशन पुत्र श्याम लाल, रियांश पुत्र दीपक, मोहित पुत्र रमेश, निशान पुत्र दीपक, पृथ्वी राज, जगदीश, प्रीति, प्रेमलता, संदीप, रेखा व जगन्नाथ समेत वह भी घायल हो गया।

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों व पुलिस की सहायता से सवारियों को बाहर निकालकर घायलावस्था में अस्पताल पहुंचाया गया। ट्रैक्टर ट्राली चालक भीड़ का फायदा उठाकर वहां से ट्रैक्टर ट्राली सहित भाग गया। पुलिस ने मामला दर्जकर कार्रवाई आरम्भ कर दी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static