TikTok बैन से खुश नहीं तंवर, कहा- 'यह तो मनोरंजन का साधन है, इसके बदले Paytm बैन करो'(VIDEO)

punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2020 - 03:25 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज): हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने भारत सरकार द्वारा चीनी मोबाईल एप टिकटॉक को बैन करने पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। तंवर ने अपने बयान में भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और ऑनलाइन मनी वैलेट पेटीएम को बैन करने की बात कही। तंवर ने कहा कि टिकटॉक मनोरंजन का साधन है।

तंवर ने कहा कि सरकार पेटीएम बैन कर दे,जिसमें भाजपा नेताओं का पैसा लगा हुआ। इसके अलावा तंवर ने इनेलो पार्टी में जाने की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि नेता मिलते रहते हैं। तंवर ने अलग पार्टी बनाने के भी संकेत दिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा विकल्प तलाश रहा है। तंवर ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है, जिससे हालात बिगड़ गए हैं।

तंवर ने बरोदा उपचुनाव पर इशारों इशारों में हुड्डा परिवार पर भी निशाना साधा। कहा चुनाव में चोर एकत्रित हो रहे हैं, इनके इलाज के लिए विचार करेंगे। तंवर आज रोहतक में पहुँचे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static