सरकार पर तंवर ने साधा निशाना, कहा- ये कानून पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाए गए

punjabkesari.in Thursday, Sep 24, 2020 - 10:08 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): कृषि क्षेत्र में केंद्र सरकार तीन नए कानून लेकर आई, जिसका विरोध विपक्ष और किसान लगातार कर रहे हैं। वीरवार को सोनीपत पहुंचे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने तीनों बिलों को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा। तंवर ने कहा कि सुधार के नाम पर तीनों कानून जनता पर थोपे जा रहे हैं, ये कानून पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष के कुछ सांसद भी इसको पास करवाने चाहते थे, जो कोरोना का बहाना बनाकर सदन में गए ही नहीं।

तंवर ने कहा कि बीजेपी भारत को ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह पूंजीपतियों के हाथों में देने का काम कर रही है। कल किसान संगठनों का भारत बंद को हम समर्थन देते हैं, कांग्रेस व विपक्ष पर अशोक तंवर ने साधा निशाना बोले किसानों का जो काम विपक्ष को करना चाहिए वो किसान खुद कर रहे हैं। 

तंवर ने कहा कि 10 सितंबर को पीपली में किसानों पर हुए लाठीचार्ज को सरकार के कई मंत्री नकारा रहे हैं, अगर लाठी चार्ज होता तो कई लोगों की जान चली जाती, विपक्ष लगातार सरकार के साथ खड़ा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static