शिक्षक ने संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई फांसी, मौत

punjabkesari.in Wednesday, Oct 26, 2022 - 09:26 AM (IST)

सफीदों :  उपमंडल के गांव सिवानामाल में एक शिक्षक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगा लिया, जिसमें उसकी मौत हो गई। परिवार के आरोपों के आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी व ससुराल वालों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार गांव सिवानामाल निवासी प्रवीन (33) ने मंगलवार सुबह अपने मकान में फांसी का फंदा लगा लिया। परिजन जब तक प्रवीन को फांसी के फंदे से उतारते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पाकर सदर थाना सफीदों पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। मृतक के पिता ईश्वर ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा प्रवीन गांव बहादुरपुर के राजकीय स्कूल में साइंस अध्यापक के पद पर कार्यरत था।

प्रवीन की शादी लगभग चार साल पहले गांव चिडी निवासी मंजूबाला से हुई थी। जिनसे दो बच्चे भी हुए। मंजूबाला उसके बेटे को परेशान करती थी। अक्सर मायका पक्ष को बुलाकर उसके बेटे की बेइज्जती भी करवाती थी। हाल ही में मंजूबाला अपने मायका गई हुई थी। जिस पर उसके बेटे प्रवीन ने फोन कर घर वापस आने के लिए कहा तो उसके साथ गाली गलौच की गई। जिससे परेशान होकर उसके बेटे ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

सदर थाना सफीदों पुलिस ने ईश्वर की शिकायत पर मृतक की पत्नी मंजूबाला, उसके भाई संजय, संदीप, मनजीत तथा बहनोई सुनील व अजमेर के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सदर थाना सफीदों प्रभारी राजेश ने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत पर पत्नी समेत 6 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static