Rajasthan Crisis: राजस्थान SOG टीम मानेसर होटल पहुंची, नहीं मिल रही एंट्री

punjabkesari.in Friday, Jul 17, 2020 - 07:15 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): राजस्थान में विधायकों की खरीद-फरोख्त का ऑडियो सामने आने के बाद स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा और भाजपा नेता संजय जैन के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसी के चलते एसओजी की टीम मानेसर पहुंच गई हैं। एसओजी को हरियाणा पुलिस ने अंदर जाने नहीं दिया। बड़ी संख्या में तैनात हरियाणा पुलिस के जवानों ने उन्हें बाहर ही रोक लिया है। 

PunjabKesari, haryana

हरियाणा पुलिस ने उन्हें यह कहते हुए रोका है कि बिना कागजात देखे अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। एक पुलिस प्रॉसिजर फोलो करने के बाद ही उन्हें अनुमति देंगे। हरियाणा पुलिस ने रिजॉर्ट में एंट्री कर चुकी एसओजी की गाड़ी को वापिस टर्न करवा दिया। इसके बाद एसओजी रिजॉर्ट के बाहर ही खड़ी है।

बताया जा रहा है कि सचिन पायलट अपने समर्थक विधायकों के साथ मानेसर के एक होटल में पिछले कई दिनों से ठहरे हुए हैं। इनमें सचिन पायलट सहित 19 कांग्रेस के विधायक और 3 निर्दलीय शामिल हैं। फिलहाल इन विधायकों से पूछताछ करने के लिए एसओजी टीम मानेसर पहुंची है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static