किसान आंदोलन: निहंग सिखों ने संगत के लिए बनाया अस्थाई गुरुद्वारा, बोले- जीतकर ही जायेंगे घर (VIDEO)

punjabkesari.in Friday, Dec 11, 2020 - 02:50 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण धनखड़): 3 कानूनों पर किसानों की सरकार के साथ बात बनने की उम्मीद के बीच कुंडली बार्डर पर जमे किसानों के जोश में 14वें दिन भी कोई कमी नहीं दिखी। न केवल पूरा दिन लंगर चलता है बल्कि रोजाना अलग-अलग मैन्यू भी निर्धारित होता है।
PunjabKesari
वहीं अब बहादुरगढ में  मेट्रो पार्किंग में किसानों द्वारा अस्थाई गुरुद्वारा स्थापित किया गया है। किसानों ने कहा अब चाहे कितना ही वक़्त लगे अब जीतकर ही घर जायेंगे।यहां आए किसानों ने बताया कि सिख संगत को गुरूद्वारे की कमी महसूस न हो। इस कारण इस गुरूद्वारे का निर्माण किया गया है। बता दें कि किसान आंदोलन अब लगातार उग्र रूप धारण करता नजर आ रहा है, सरकार के साथ किसान आर-पार की लड़ाई करने को तैयार हैं। क्योंकि जहां सरकार कानून वापस ना लेने की बात पर अड़ी है, तो वहीं किसान भी कानून को निरस्त करवाने की जिद पर अड़े हुए हैं। किसानों का समर्थन देने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है।
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static