किसानों के बीच जमीन को लेकर तनाव की स्थिति, गेहूं की बिजाई करने गए किसानों पर की फायरिंग

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2019 - 01:52 PM (IST)

सोनीपत (स.ह) : उत्तर प्रदेश व सोनीपत के किसानों के बीच जमीन को लेकर रविवार को एक बार फिर से तनाव की स्थिति पैदा हो गई। रविवार सुबह खुर्मपुर गांव में खेतों में गेहूं की बिजाई करने के लिए पहुंचे किसानों ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश की तरफ से आए किसानों और बदमाशों ने उन पर फायरिंग की। हालांकि सूचना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे कुंडली थाना इंचार्ज ने प्राथमिक जांच में फायरिंग होने की घटना से इंकार किया। 

दरअसल, खुर्मपुर गांव में करीब 250 से 300 एकड़ जमीन को लेकर विवाद पिछले लम्बे समय से बना हुआ है। उत्तर प्रदेश के किसान उक्त जमीन पर अपना हक जता रहे थे, वहीं सोनीपत के खुर्मपुर गांव के किसान जमीन पर खुद का हक बता रहे थे। इस संबंध में सोनीपत प्रशासन द्वारा गत 21 नवम्बर को उक्त जमीन पर से उत्तर प्रदेश के किसानों के अवैध कब्जे को हटाकर कब्जा खुर्मपुर के किसानों को सौंप दिया था। इसी वजह से रविवार को किसान गेहूं की बिजाई करने के लिए खेतों में गए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static