हमारे लिए गर्व की बात कि थाईलैंड ने कोविड के संबंध में हरियाणा के अनुभवों की जानकारी हासिल की: विज

punjabkesari.in Wednesday, Aug 18, 2021 - 09:50 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात है कि थाईलैंड ने कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए हरियाणा द्वारा अपनाई गई रणनीति और अनुभवों की जानकारी हासिल की है। ताकि वह भी अपने देश में कोविड संक्रमण को इन अनुभवों को अपनाते हुए काबू कर सकें। विज आज यहां कोविड के डेल्टा वेरियंट प्रसार के दौरान कोविड संकट प्रबंधन को संभालने के लिए राज्य सरकार के अनुभव के संबंध में थाईलैंड सरकार के साथ आयोजित वेबिनार के उपरांत मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

विज ने बताया कि शायद हरियाणा पहला राज्य है जिसने किसी भी विदेशी सरकार के पदाधिकारियों के साथ कोविड संक्रमण को रोकने के अनुभवों को सांझा करने हेतू वेबिनार में शिरकत की है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भविष्य में भी हम दुनिया के किसी भी देश के साथ इस प्रकार के वेबीनार या अनुभवों को सांझा करने के लिए तैयार है।

उन्होंने बताया कि वेबिनार के दौरान टेंस्टिंग क्षमता को बढाने, वैक्सीनेशन को करने के साथ-साथ अन्य के संबंध में जानकारी दी गई और बताया कि हरियाणा में अब तक 1.40 करोड़ लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है।स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए भी विचार-विमर्श वेबिनार में किया गया और बताया गया कि यदि तीसरी लहर आती है तो किस प्रकार से इस पर काबू पाया जाएगा और इसके लिए हमने पूरी तैयारी कर रखी हैं। 

इसी के साथ उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन के मामले में हरियाणा आत्मनिर्भर बनने जा रहा है और ब्लैक फंगस के दौरान लाइन आफ ट्रीटमेंट की जानकारी थाईलैंड सरकार के पदाधिकारियों के साथ सांझा की गई। विज ने बताया कि थाईलेंड के पदाधिकारियों ने हरियाणा के होम आइसोलेशन के मॉडल की सराहना की है जिसके लिए वे डॉक्टरों व कोरोना वॉरियर को श्रेय देते हैं।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static