मंडियों में बढ़ रही गेहूं की आवक, LIFTING की समस्या से जूझ रहे आढ़ती(VIDEO)

punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 04:28 PM (IST)

गेहूं की फसल पक कर तैयार होते ही मंडियों में भी किसानों की भीड़ लगनी शुरु हो गई है...अम्बाला की अनाज मंडी में आजकल गेहूं की आवक जोरो पर है... जिस प्रकार से मंडी में आवक है उस प्रकार से उठान नहीं हो पा रहा है जिसको लेकर आढ़ती काफी परेशान है... क्योंकि इस समय बरसात का मौसम है और कभी भी बरसात हो सकती है और गेहूं की मंडी में आई फसल ज्यादातर खुले में ही पड़ी है साथ ही आढ़तियों ने मांग की थी कि गेहूं की पेमेंट किसान की इच्छा अनुसार होनी चाहिए परंतु सरकार की तरफ से पेमेंट किसान के खाते में ही डायरेक्ट दी जा रही है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kapil Kumar

Recommended News

Related News

static