सांड ने बुजुर्ग को सींगों से उठाकर पटका, CCTV में कैद हुई घटना

punjabkesari.in Sunday, Jul 25, 2021 - 07:09 PM (IST)

हांसी (संदीप सैनी): हांसी शहर में बेसहारा पशुओं और बंदरों के आतंक के चलते शहरवासियों का जीना मुहाल हो चुका है। आए दिन कहीं सांड की टक्कर से बुजुर्ग घायल हो रहे हैं तो कहीं लोगों पर बंदर हमला कर रहे हैं। शनिवार को शहर के वार्ड 9 में एक बुजुर्ग महिला को गली से गुजरते वक्त सांड ने सींगों से उठाकर जमीन पर पटक दिया। घायल महिला अस्पताल में भर्ती है।

बता दें कि शहर में दिनों दिन बेसहारा पशुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है। काफी लोग इनके हमले से घायल हो चुके हैं। ज्यादातर बुजुर्ग लोगों को ये पशु अपना निशाना बनाते हैं। बंदरों की आबादी भी बढ़ रही है और नगर परिषद द्वारा कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। शनिवार को शहर के चैता मोहल्ला गली में बुजुर्ग महिला दयावंती को सांड ने टक्कर मार दी। 70 वर्षीय घायल महिला को आसपास के लोगों ने संभाला और अस्पताल लेकर गये जहां महिल के सिर में कई टांके आए हैं। 

ये घटना एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। शहर के लोगों द्वारा मांग की जा रही है कि ऐसे हमले करने वाले पशुओं को पकड़कर गौशाला में भेजना चाहिए। राहगीरों पर हमला करने के अलावा ये पशु वाहन चालकों के लिए सिर दर्द बने हुए हैं। इसके अलावा बंदरों के बढ़ते आतंक से भी अनेक इलाकों के लोग परेशान हो चुके हैं।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static