ठंड ने हिसार में दिखाया प्रकोप, हुई पहली मौत

punjabkesari.in Monday, Nov 30, 2020 - 12:07 PM (IST)

हिसार: जिले में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। 3 दिन पहले कैंप चौक के पास मिले अज्ञात वृद्ध की मौत ठंड के कारण ही हुई थी। पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद प्राथमिक तौर पर मौत का कारण ठंड सामने आया है। फिर भी विसरा रिपोर्ट आने पर स्थिति बिल्कुल स्पष्ट हो जाएगी।

अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने 26 नवम्बर को सूचना मिलने पर कैंप चौक के पास पहुंचकर करीब 55 साल के एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया था। उसके तन पर सिर्फ भगवा रंग की एक लंगोटी थी। पूछताछ करने पर दुकानदारों ने बताया था कि यह यहीं घूमता रहता था, मगर किसी को इसका नाम-पता मालूम नहीं है। उसके बाद पुलिस ने शव को शिनाख्त हेतु 72 घंटे के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, लेकिन उसकी पहचान नहीं हुई। अर्बन एस्टेट चौकी पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया और अंतिम संस्कार के लिए नगर निगम के हवाले कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static