हरियाणा में 119 पहुंचा कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा, तेजी से हाे रही बढ़ोतरी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 02:20 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजाें की संख्या बढ़ती जा रही है। तब्लीगी जमात के कनेक्शन के बाद पाॅजिटिव मामलों में भी एकाएक तेजी आई है। नूंह में 16 और फरीदाबाद में 7 नए सामने आने के बाद प्रदेश में अब कोरोनाग्रस्त मरीजों का आंकड़ा 119 पहुंच गए हैं। वहीं अब तक इससे दाे लाेगाें की माैत हाे चुकी है, जबकि 15 मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं। 

PunjabKesari, haryana

हरियाणा में 102 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है, जिनमें 6 मरीज श्रीलंका, 1 नेपाल, 1 थाईलैंड, 1 इंडाेनेशिया, 1 साउथ अफ्रीका से व 45 मरीज दूसरे राज्यों से शामिल हैं। इसमें 6 तमिलनाडु, 3 केरल, 4 पश्चिम बंगाल, 2 तेलंगाना, 7 बिहार, 11 उत्तर प्रदेश, 1 पंजाब, 1 कर्नाटक, 1 चेन्नई, 1 असम, 3 महाराष्ट्र और 3 जम्मू-कश्मीर से हैं।

PunjabKesari, haryana

मंगलवार काे जारी बुलेटिन के मुताबिक प्रदेशभर में अब तक 15626 लोगों को निगरानी में रखा गया है। इसके अलावा 4815 लोगों ने निगरानी का समय पूरा कर लिया है। वहीं अब तक 2285 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिसमें से 1697 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static