चोरों के हौसले बुलंद, रेलगाड़ियों में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातें

punjabkesari.in Sunday, Sep 25, 2022 - 09:57 AM (IST)

अम्बाला छावनी : रेलगाडिय़ों में रोजाना चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगी हुई है, लेकिन फिर भी चोरों के हौसले बुलंद हैं। गाड़ी संख्या 22431 प्रयागराज-उधमपुर एक्सप्रैस में यात्रा कर रही महिला यात्री नेहा रानी जोकि अपने मामा ललिता प्रसाद के साथ जम्मू जा रहे थे। जब गाड़ी अम्बाला छावनी रेलवे स्टेशन पर धीरे हुई तो किसी अज्ञात चोर द्वारा बाहर प्लेटफार्म से खिड़की में हाथ डालकर महिला यात्री का पर्स चोरी कर लिया, जिसकी शिकायत महिला यात्री नेहा रानी ने जालंधर कैंट स्टेशन पर 14 सितंबर को दी। 

शिकायत में महिला यात्री नेहा रानी वासी कानपुर ने बताया कि उसके पर्स में 20,000 रुपए नकद, मोबाइल फोन, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड एवं अन्य कागजात थे। अम्बाला कैंट जी.आर.पी. को शिकायत पहुंचने पर  मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।

वहीं, दूसरा मामला गाड़ी संख्या 12355 अर्चना एक्सप्रैस में वह जिसमें महिला यात्री अंशिका चतुर्वेदी पत्नी जगमोहन सिंह वासी जम्मू जोकि अमेठी से जम्मू जाने के लिए इस गाड़ी में यात्रा कर रही थी। उक्त महिला ने 14 अगस्त को जम्मू में शिकायत दी, जिसमें उन्होंने कहा कि जब गाड़ी अंबाला कैंट शहर के नजदीक पहुंची तो उनका सामान चोरी हो गया। जिसमें 20,000 रुपए नकदी, डायमंड, झुमके, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड एवं अन्य और भी सामान था। जी.आर.पी. अम्बाला कैंट में जम्मू से आई जीरो मामला पर अपनी कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static