गैरकानूनी कार्य को रोकने का प्रयास पड़ा भारी, युवक पर बदमाशों ने किया हमला

punjabkesari.in Monday, Sep 28, 2020 - 11:33 AM (IST)

पलवल (दिनेश): पलवल के किठवाड़ी रोड पर चल रहे सट्टेबाजी के गैरकानूनी कार्य को रोकने का प्रयास एक युवक को महंगा पड़ गया। सट्टेबाजों ने हमला कर उसे घायल कर दिया गया। पीड़ित ने इसकी शिकायत किठवाड़ी पुलिस चौकी में दी है।

शमशाबाद कॉलोनी निवासी सतबीर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि किठवाड़ी रोड पुल के निकट स्थित एक दुकान में सरेआम जुआ सट्टा खिलाया जाता है। जिसकी उसने वीडियो बनानी शुरू कर दी, इस पर आरोपियों ने उस पर हमला कर,घायल कर दिया गया। पीड़ित का आरोप है कि हमलावरों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए सट्टे का धंधा सुचारु रखने ही बात कही। साथ ही उसे पुलिस की मिलीभगत कर किसी भी झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। 

सतबीर ने बताया कि यहां सरेआम सट्टा चलाया जा रहा है, जिसकी वजह से आसपास कॉलोनियों में रहने वाले युवक इस दलदल में फंसते चले जा रहे है। इसी समस्या के चलते उसने आरोपियों की वीडियो बना कर उजागर करने की कोशिश की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Recommended News

Related News

static