यमुनानगर में कर्मचारियों का भारी विरोध, पुलिस ने विरोधियों को हटाकर चलवाई बसें

punjabkesari.in Tuesday, Mar 29, 2022 - 01:20 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता): दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल के दूसरे दिन आज यमुनानगर बस अड्डा पर कुछ बसों को चलाने का प्रयास किया गया, जिसका वहां मौजूद कर्मचारियों ने भारी विरोध किया। कर्मचारी बसों के आगे खड़ा हो गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

इसी दौरान वहां मौजूद पुलिस बल ने कर्मचारियों को वहां से हटवा कर बसें रवाना करवाई। रोडवेज महाप्रबंधक बालकराम व यमुना नगर थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने जहां सामान्य रूप से बसें चलने का दावा किया है वहीं कर्मचारी नेताओं का कहना है कि कुछ बसों को बार-बार बस अड्डा पर ला कर व ले जाकर यह दिखाने की कोशिश की जा रही है कि सब कुछ सामान्य है। उन्होंने कहा कि बसे नहीं चल रही। कुछ बसों को दिखाने के लिए निकाला गया। लेकिन उनमें परिचालक नहीं है। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि निजी करण, ठेकेदारी प्रथा के खिलाफ सहित अन्य कारणों से हड़ताल की जा रही है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static