जेल में बंद कैदी को आइसोलेशन वार्ड में किया भर्ती, जांच के लिए भेजा सैंपल

punjabkesari.in Saturday, Mar 21, 2020 - 03:45 PM (IST)

सिरसा(सतनाम)-ह सिरसा जेल से एक बंदी को नागरिक हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया | बताया जा रहा है कि बंदी को कुछ दिन पहले खांसी जुकाम की शिकायत थी ,जिसके बाद संधिग्द के सैंपल जाँच के लिए भेजे गए है वहीं स्वस्थ्य विभाग के डॉक्टरों की माने तो मरीज की हिस्ट्री को देखते हुए वे इसे कोरोना संदिग्ध नहीं मान रहे | 

नागरिक हॉस्पिटल के डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. वीरेश भूषण का कहना है कि दो दिन पहले एक बंदी हॉस्पिटल लाया गया था बताया जा रहा था कि वो किसी जर्मनी के रहने वाले व्यक्ति के सम्पर्क में रहा है | बाद में उसे जुकाम खांसी की शिकायत थी तो विभाग ने उसे सस्पेक्ट मान कर उसे  आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया था और उसके सैंपल लिए गए थे  , लेकिन जब मरीज की हिस्ट्री चेक की गई तो पता चला कि न तो जर्मनी से आने वाला व्यक्ति पॉजिटिव है और न ही ये खुद बाहर ( विदेश ) जा कर आय है | देखा जाये तो विभाग इस मरीज को कोरोना सस्पेक्ट नहीं मान रहा | 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static